आरा नगर निगम ने टाउन थाने में 46 व नवादा में 18 लोगो पर दर्ज कराई एफआईआर

आरा नगर निगम ने टाउन थाने में 46 व नवादा में 18 लोगो पर दर्ज कराई एफआईआर

 July 6, 2019 

शौचालय की राशि गबन करने के मामले में निगम के आयुक्त ने दर्ज कराई एफआईआर

आरा। बार बार नोटिस देने के बावजूद जब शौचालय नहीं बनाया गया तो थक हारकर निगम के अधिकारियों ने टाउन एवं नवादा थाना में 64 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। नगर निगम द्वारा आवंटित की गई शौचालय की राशि गबन करने के मामले में नगर निगम के आयुक्त ने  टाउन थाना में 46 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। इस मामले में दूसरी तरफ नवादा थाना में इस मामले में 18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

आपको बताते चले कि यह प्राथमिकी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए राशि प्राप्त करने के बाद कार्य नहीं करने पर दर्ज कराई गई है। जिसके बाद थक हार कर टाउन एवं नवादा थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। मामला को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण के लिए 7500 की राशि प्राप्त कई लोगों ने कर लिया लेकिन पैसा लेने के बाद भी  शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों ने बार-बार नोटिस भी दिया था और कहा था कि पैसा जिन लोगों ने लेने के बाद शौचालय निर्माण नहीं कराया है वह पैसा वापस कर दे। बावजूद कोई भी पैसा देने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद थक हारकर नगर निगम के आयुक्त ने नवादा एवं टाउन थाना में एफआईआर कराया गया है।

 किन किन लोगों पर हुई है एफआईआर

टाउन थाना में जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें वार्ड नंबर 1 के राम पूजन राम, नीतू देवी, विमला देवी, वार्ड नंबर 2 के शीला देवी, वार्ड नंबर 3 के संजय प्रसाद यादव , मंजू देवी, वार्ड नंबर 4 के राजमणि देवी, रिंकू देवी, सुनैना देवी, वार्ड नंबर 5 के शिवकुमारी देवी, सत्यनारायण प्रसाद, वार्ड नंबर 7 के करण कुमार, लाल मुनी देवी, वार्ड नंबर 9 के भगवान जी, वार्ड नंबर 10 के बलिराम भगत, वार्ड नंबर 21 के सुनील कुमार पांडे, रीता देवी, वार्ड नंबर 23 के राजू चौधरी, सरोज चौधरी, तिलक देव, वार्ड नंबर 24 के उम्र लीला देवी, वार्ड नंबर 26 के कमला देवी, शाहिदा खातून, वार्ड नंबर 27 के मालती देवी, मोहम्मद मकसूद, वार्ड नंबर 29 के अनुज यादव, मनोज यादव, नजमा खातून, उषा देवी, वार्ड नंबर 30 के रोशन खातून, लीलावती देवी, राजकुमार चौरसिया, वार्ड नंबर 33 के चंद्रावती देवी, मुंकिया देवी, धनवती देवी, वार्ड नंबर 31 के छोटन यादव, कमला देवी, वार्ड नंबर 34 के रामाशंकर चौधरी, राजकुमारी देवी, फूलदा देवी, नंद किशोर सिंह, बलिराम यादव, उमाशंकर बिंद, सुरेंद्र पासवान, वार्ड नंबर 35 के राजेंद्र चौहान, संजू देवी  है।

नवादा थाना में इन इन लोगों पर हुआ एफआईआर दर्ज


नवादा थाना में मामला दर्ज जिन लोगों के खिलाफ कराया गया उनमें लालती देवी, पानो देवी गीता देवी सीता देवी सिंटू ठाकुर विजय प्रसाद शीला देवी राजू चौधरी सरोज चौधरी तिलक देव रूबी देवी सविता देवी अपसाना खातून राजेश कुमार उपेंद्र सिंह अरुण नट निर्मला देवी बीजू कुमार सुमायावती देवी
आरा नगर निगम ने टाउन थाने में 46 व नवादा में 18 लोगो पर दर्ज कराई एफआईआर आरा नगर निगम ने टाउन थाने में 46 व नवादा में 18 लोगो पर दर्ज कराई एफआईआर Reviewed by Bihar online news on Saturday, July 06, 2019 Rating: 5

No comments