भारत बंद: भोजपुर में बिगड़ा माहौल, SDPO की गाड़ी पर पथराव, आगजनी और फायरिंग


April 10, 2018 

आरा --: बड़ी खबर आ रही है भोजपुर से. बता दें कि पहले आरक्षण के संशोधन के विरोध में सड़क पर लोग उतरे थे लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट के संशोधन के समर्थन में जो बंद का नजारा भोजपुर में देखने को मिला वह पूरे बिहार में कहीं नहीं मिला. स्थिति काफी तनावपूर्ण रही. हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी सड़क पर उतरकर लोगों को समझाते रहे. कोई असर नहीं दिखा. कई जगह लाठियां चली, पत्थर चले. कहीं पर पुलिस को निशाना बनाया गया तो कहीं पुलिस ने लोगों को निशाना बनाया.

आनंद नगर में चली बंद के विरोध में गोलियां मची भगदड़ 6 पीलेट मिले:

भोजपुर जिले के आनंद नगर में भयावह नजारा देखने को मिला. आनंद नगर मोड़ पर बांस लगा कर बंद के समर्थन में सड़क जाम कर रहे लोगों को वैसे लोगों ने विरोध किया. वैसे उपद्रवी ने मामले को और बढ़ाने पर तूल दिया जो कथित तौर पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए आरक्षण में हुए संशोधन का विरोध कर रहे हैं. अचानक से श्री टोला मोहल्ले के कुछ उपद्रवी युवका पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों पर फायरिंग झोक दी. जिसके कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. भगदड़ मच गई.



रेलवे ट्रैक पर रखा बोल्डर गाड़ियों को नहीं आने दिया गया स्टेशन पर:

सुबह से ही सारी ट्रेनें रोक दी गई थी विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी थी आरा रेलवे स्टेशन पर बंद के समर्थन में उतरे लोगों ने रेलवे ट्रैक पर गटरा रखकर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. जिसके कारण अफरा तफरी मची रही. एक्शन में दिखे पुलिस वाले कोलकाता रेलवे ट्रैक पर डीएम और एसपी के साथ पहुंचे इसके बाद पूरा इलाका खाली हो गया.



रेलवे ट्रैक पर रखा बोल्डर गाड़ियों को नहीं आने दिया गया स्टेशन पर:

सुबह से ही सारी ट्रेनें रोक दी गई थी विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी थी आरा रेलवे स्टेशन पर बंद के समर्थन में उतरे लोगों ने रेलवे ट्रैक पर गटरा रखकर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. जिसके कारण अफरा तफरी मची रही. एक्शन में दिखे पुलिस वाले कोलकाता रेलवे ट्रैक पर डीएम और एसपी के साथ पहुंचे इसके बाद पूरा इलाका खाली हो गया.


घटना की जानकारी पल भर में आग की तरफ फैली और चारों तरफ जाम का और भयावह नजारा देखने को मिलने लगा. आनंद नगर में पुलिस के वरीय अधिकारी तत्काल वहां पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही उपद्रवी भाग खड़े हुए थे. उन्हें बंद समर्थकों ने खदेड़ना शुरू कर दिया था. हालांकि हाथ में पिस्तौल लहराते उपद्रवियों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को सिर्फ खाली खोखा बरामद हुआ पुलिस के हाथ में पांच खाली खोखा मिला.



एसडीओ की गाड़ी पर हुआ पथराव चोट भी लगी, कई लिए गए हिरासत में

इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किए गए आरक्षण मामले में संशोधन के बाद समर्थन में उतरे लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. इस दौरान कई स्थानों पर पुलिस द्वारा जबरन सड़क जाम हटाने के विरोध में लोगों का गुस्सा भी उबाल पर आ गया कई स्थानों पर पुलिस के साथ नोकझोंक और झड़प भी हुई.



इस दौरान असामाजिक तत्वों ने अचानक से ईंट पत्थर फेंकना शुरु किया जिसके कारण एसडीओ को बैकफुट पर आना पड़ा इससे पहले कि पुलिस के लोग कुछ समझ पाते जिला प्रशासन के अधिकारी को समझ पाते अचानक से ईंट पत्थर चलने लगे और कई ईट पत्थर एसडीओ की गाड़ी पर आकर गिरे और उन्हें चोट भी लगी.


 

स्टेशन पर एसडीओ के गार्ड पर फेंके गए ईट पत्थर, एसपी ने लिया संयम से काम, लोगों को समझाया

आरा रेलवे स्टेशन के बीच सड़क पर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का काम पुलिस के वरीय अधिकारी जिसमें एसपी अवकाश कुमार प्रमुख थे लगे हुए थे SP घूम-घूमकर पूरे शहर में लोगों को समझा रहे थे जाम हटाने की कोशिश के दौरान ही अचानक बंद समर्थक उग्र हो उठे और वापस जा रहे SP अवकाश कुमार के गार्ड पर ईंट पत्थर फेंककर मामले को तूल देने की कोशिश की गई. जिसके कारण वहां अफरा-तफरी मच गई SP के गार्ड एक्शन में दौड़े जरूर थे लेकिन कप्तान ने संयम से काम ले कर बंद समर्थकों को समझाया जिसके बाद वहां की स्थिति शांतिपूर्ण हो गई.



कई स्थानों पर तोड़े गए झोपड़ियां पलटे गए दुकान व ठेला

जिस तरह से पिछले बंदी में तांडव देखने को मिला था इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा बंद समर्थकों ने दिखाया. हाथों में लाठी डंडे लेकर सड़क पर उतरे और जय श्री राम का नारा भी लगाया. जुलूस का शक्ल लेकर हजारों लोग सड़क पर उतरकर कुछ खुले दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया. हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार भी वैसा ही भयावह नजारा देखने को मिला.



कई जगह झोपड़ियां टोली गई कई जगह दुकान पलटे गए कई स्थानों पर बवाल होता रहा. तोड़फोड़ एवं आग लगी की घटना को अंजाम दिया गया सड़क पर टायर जलाकर शहर के तमाम चौक-चौराहों को बंद किया था. शहर के रेलवे स्टेशन कतीरा मोड़ आरा शीश महल चौक गोपाली चौक नवादा कतीरा ओवर ब्रिज सहित तमाम स्थानों पर जाम किया गया था.





DM SP ने संभाली कमान एक्शन में देखते ही उपद्रवी हुए
भाग खड़े

भोजपुर के जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं भोजपुर के पुलिस कप्तान अवकाश कुमार दोनों ही एक्शन मुद्रा में दिखे. लाख समझाने के बाद भी जब उपद्रवी नहीं माने तो आखिरकार अधिकारियों ने अपने हाथों में कमान संभाली और सड़क पर उतरकर पूरे शहर में जाम हटवाना शुरू कर दिया.



जिधर-जिधर भोजपुर के जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं पुलिस कप्तान अवकाश कुमार पहुंचे वहां वहां सड़क खाली होते चले गए उपद्रवियों ने एक दो बार हंगामा खड़ा करने का प्रयास किया लेकिन भोजपुर के जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं पुलिस कप्तान के तेवर को देख माहौल शांत हो गया. भगदड़ का ऐसा माहौल कायम हुआ कि आपाधापी मची रही. दोपहर करीब 1:00 बजे तक SP एवं जिलाधिकारी दोनों हेलमेट और सुरक्षा जैकेट दोनों पहने हुए थे हाथों में डंडा लेकर SP एक्शन मुद्रा में थे.

रेलवे ट्रैक पर रखा बोल्डर गाड़ियों को नहीं आने दिया गया स्टेशन पर:

सुबह से ही सारी ट्रेनें रोक दी गई थी विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी थी आरा रेलवे स्टेशन पर बंद के समर्थन में उतरे लोगों ने रेलवे ट्रैक पर गटरा रखकर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. जिसके कारण अफरा तफरी मची रही. एक्शन में दिखे पुलिस वाले कोलकाता रेलवे ट्रैक पर डीएम और एसपी के साथ पहुंचे इसके बाद पूरा इलाका खाली हो गया.
Reviewed by Bihar online news on Tuesday, April 10, 2018 Rating: 5

No comments